विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता शासन सचिव डॉ. आरूषी मलिक ने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के माध्यम से अधिकाधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर बेहतर रोजगार के लिए योग्य बनाएं। डॉ. मलिक मंगलवार को यहां आरएसएलडीसी कॉन्फ्रेंस हॉल में आईटीआई की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रही थीं।
शासन सचिव डॉ. मलिक ने आईटीआई में अधिकाधिक प्रवेश पर जोर देते हुए अधिकारियों से कहा कि वह यहां मिलने वाले उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, विशेष सुविधाओं, विभिन्न रियायतों एवं रोजगार के अच्छे अवसरों का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने राजकीय आईटीआई में उपलब्ध संसाधनों के अनुसार आरएसएलडीसी का ट्रेनिंग पार्टनर बनाकर लघु अवधि के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की संभावना पर चर्चा की और इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
शासन सचिव ने आगामी 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस पर जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में ‘राज स्किल’ प्रतियोगिता के विजेता, जिलों के ब्रांड एंबेसडर एवं मेरिटधारी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण एजेंसियों के साथ समन्वय कर आईटीआई के नए भवनों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
डॉ. मलिक ने आईटीआई संस्थाओं में आगामी 18 जुलाई को विशेष अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना की समीक्षा कर प्रगति को लेकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने उदयपुर जोन के विभिन्न आईटीआई में छात्राओं के लिए ‘पिंक टॉयलेट्स’ बनाने की पहल की सराहना की।
बैठक में निदेशक (प्रशिक्षण) श्री एके आनन्द, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। आईटीआई के प्रदेशभर के अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक में शामिल हुए।