विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। हेपेटाइटिस रोग से बचाव व उपचार तथा जनजागरूकता को लेकर प्रदेश सहित जिले में हेल्दी लिवर कैंपेन चलाया जाएगा। 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस तक चलने वाले इस सघन अभियान में आमजन को हेपेटाइटिस के कारण बचाव तथा उपचार की जानकारी दी जाएगी। साथ ही सरकारी व गैर सरकारी तंत्र के माध्यम से पेयजल स्रोतों का शुद्धिकरण का सुनिश्चित तंत्र विकसित किया जाएगा।
अभियान की कार्य योजना बनाने व कार्यविभाजन के लिए बुधवार को जिला कलक्टर श्रीमान प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में संबंधित विभागों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर, चतुर्थ श्रीमान शंकर लाल सैनी उपस्थित रहे।
बैठक में राज्य स्तर द्वारा दी गई टाइमलाइन के अनुसार समस्त गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए। समस्त पेयजल स्रोतों की समयबद्ध सफाई करवाने तथा उसकी सूचना नियमित रूप से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को देने के निर्देश दिए गए। हेल्दी लिवर कैंपेन के तहत समस्त खंड स्तर पर भी कार्ययोजना के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।
बैठक में सभी विभागों के प्रतिनिधियों सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, (जयपुर प्रथम) डॉ. नरोत्तम शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, (जयपुर द्वितीय) डॉ. हंसराज भदालिया, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय (स्वास्थ्य) डॉ. सुरेंद्र गोयल, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय (परिवार कल्याण) डॉ. प्रवीण झरवाल, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय (परिवार कल्याण) डॉ. निर्मल जैन, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. अमन माथुर, बीसीएमओ (संमस्त ब्लॉक) जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, जयपुर प्रथम श्री अखिलेश शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, जयपुर द्वितीय श्रीमती रिचा सारस्वत, जिला एपिडेमियोलोजिस्ट, डॉ. अभिमन्यु, जिला आईईसी समन्वयक, जयपुर प्रथम श्री कपिल, जिला आईईसी समन्वयक, जयपुर द्वितीय श्री अनिल शर्मा सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।