विनय एक्सप्रेस समाचार, अजमेर। राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार राज्य के संभागीय आयुक्त एवम जिला कलेक्टर कार्यालयों को छोड़कर राज्य में स्थित विविध स्तरीय राजस्व कार्यालयों एवं न्यायालयों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण का दायित्व राजस्व मंडल के सदस्यों को सौंपा गया है। राजस्व मंडल निबंधक श्री महावीर प्रसाद ने बताया कि राजस्व मंडल में पूर्व में हुए सदस्यों के स्थानांतरण एवं नये सदस्यों के पदस्थापन के बाद म्ंाडल की ओर से ये संशोधित आदेश जारी किये हैं।
आदेशानुसार राजस्व मंडल सदस्य सीआर मीणा को उदयपुर, चित्तौड़गढ़ व राजसमंद, रामदयाल मीणा को बारां व झालावाड़, हरिशंकर गोयल को कोटा व बूंदी, खजानसिंह को करौली व सवाई माधोपुर, सुरेंद्र माहेश्वरी को जोधपुर, बाड़मेर व जैसलमेर, रामनिवास जाट को अजमेर व नागौर, डॉ. श्रवण कुमार बुनकर को डूंगरपुर, बांसवाड़ा व प्रतापगढ़, सत्तार खाॅ को जयपुर, गणेश कुमार को सीकर व झुंझुनूं, अविनाश चैधरी को भरतपुर व धौलपुर, सुरेंद्र कुमार पुरोहित को बीकानेर व श्रीगंगानगर, लाला राम गुगरवाल को चूरू व हनुमानगढ़ तथा रवि डांगी को टोंक व भीलवाड़ा, भॅवर सिंह सांदू को पाली, सिरोही व जालोर, भवानीसिंह पालावत को अलवर व दौसा जिला आवंटित किया गया है।
उन्होंने बताया कि ये सभी अधिकारी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, राजस्व अपील अधिकारी, भू प्रबंध अधिकारी एवं पदेन राजस्व अपील अधिकारी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी, सहायक कलेक्टर एवं तहसील कार्यालय स्थित राजस्व कार्यालयों व न्यायालयों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण का दायित्व निभाएंगे।