बच्चें बडे सपनें देखे एवं कडी मेहनत का संकल्प ले – अति. पुलिस महानिदेशक एवं निदेशक राजस्थान पुलिस एकेडमी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। रामजीपुर कलां स्थित स्नेह आंगन इन्टरनेशनल स्कूल में मंगलवार को बाल संरक्षण मेला आयोजित हुआ जिसमें बाल अधिकारों से जुडे हुए मुद्दों पर बच्चों ने एक से बढकर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों कोे मंत्रमुग्ध कर दिया। योजनाओं की जानकारी जादू के खेल के रोचक माध्यम से जादूगर लक्ष्यकार ने करतब दिखाये तो तालियों से पाण्डाल गूंज उठा। बेटियों के हौसलों पर आधारित शिक्षाप्रद फिल्म लाडली को देखकर लडकियां भावुक हुई यह नजारा रामजीपुर कलां स्थित स्नेह आंगन इन्टरनेशनल स्कूल में आयोजित बाल संरक्षण मेला में देखने को मिला।


अति. पुलिस महानिदेशक श्री राजीव शर्मा ने अपने उद्बोधन में बच्चों को जागरूक रहने के साथ ही सपने देखने की सीख दी। उनके एक सवाल पर किसी ने पुलिस तो किसी ने डॉक्टर तो किसी ने इंजीनियर बनने की हसरत जाहिर की। यूनिसेफ बाल संरक्षण विषेशज्ञ श्री संजय निराला ने बच्चों के 7 संकल्प एवं अभियान के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी।


अभियान के संयोजक श्री विपिन तिवारी ने अभियान के अन्तर्गत संचालित ग्राम भ्रमण कार्यक्रमों की विधिवत जानकारी दी। यात्रा में चिन्हित किये गये मुंडियागढ़ के बावरिया परिवार जिनका आज तक आधार कार्ड नही बन पाया और मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे  जिसके बारे में विकास अधिकारी छोटूराम मीणा को व्यथा बताई तो उन्होंने तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये।


इस अवसर पर निबन्ध, चित्रकला, नृत्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया। इस आयोजन में सालगरामपुरा, रामजीपुर कलां, मूण्डियागढ, पचकोडिया सहित दर्जनों गांव के लोग और बच्चें उपस्थित थे। कार्यक्रम में  बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रोहित जैन, ब्लाक शिक्षा अधिकारी आर.के तोमर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
राहित पडिहार, रोहित कुमार शर्मा, भावना उज्जवल निबन्ध प्रतियोगिता, यष मीणा, श्रीराम प्रजापत, परिधि चित्रकला प्रतियोगिता, मनिषा कुम्हार, दिषांत, जागृति जांगिड भाषण प्रतियोगिता, सोनम, अनुष्का, नन्दनी, अक्षिता, हर्ष, स्वीटी, नविता, निषा, रेषमा, प्रियंका, मीनू, कोमल, दृष्टि, कोमल, सोनू, महिमा, पायल, दिपिका, मोनिका ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लिया जिन्हें सम्मानित किया गया।