रीट परीक्षा के सफल संचालन एवं सुचारू रूप से आयोजित करवाने के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए – जिला कलक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2022 के सफल संचालन एवं सुचारू रूप से आयोजित करवाने के लिए किसी कार्मिक के द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सभी कार्मिक पूर्ण सावधानी के साथ अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करें और पूर्ण सतर्कता के साथ परीक्षा संपन्न करवाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

जिला कलक्टर ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा 23 एवं 24 जुलाई, 2022 को चार पारियों में रीट परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम पारी 23 जुलाई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक लेवल प्रथम, द्वितीय पारी अपरान्ह 3 बजे से 5ः30 बजे तक लेवल द्वितीय तथा 24 जुलाई को तृतीय पारी में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक लेवल द्वितीय, चतुर्थ पारी अपरान्ह 3 बजे से 5ः30 बजे तक लेवल द्वितीय परीक्षा आयोजित होगी।

परीक्षा से एक घंटे पूर्व ही परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में प्रविष्ट होंगे

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित की गई कोविड-19 की गाइड लाइन की पूर्ण पालना करनी होगी। परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के दो घंटे पहले पहुंचना होगा। परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घण्टे पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रविष्ट होने की अनुमति दी जाएगी। उसके बाद में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षार्थी को आधी बाहों की शर्ट/टी शर्ट कुर्ता/कुर्ती आदि एवं पैरों मे पतले सोल की चप्पल/सैण्डल पहनकर ही आना होगा। मौजे पहनकर आने की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लुटूथ या अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक उपकरण घड़ी आदि किसी प्रकार का आभूषण पर्स, हैण्डबैग, डायरी इत्यादि लाना निषेध है।

परीक्षार्थी अपने साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र, केवल काला या नीला पारदर्शी बॉल पेन, फोटो युक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड) या इसके अनुपलब्ध होने पर अन्य राजकीय फोटोयुक्त पहचान पत्र (यथा- ड्राईविंग लाईसेन्स, निर्वाचन पहचान पत्र) मय स्वप्रमाणित फोटो प्रति लाना अनिवार्य है। इसके अलावा अन्य किसी भी प्रकार की सामग्री परीक्षा केंद्र में लाने की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी परीक्षा से संबंधित व्यक्तियों के अलावा किसी भी व्यक्ति को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा भवन में धूम्रपान/मादक पदार्थ द्रव्य, गुटखा आदि का सेवन करना/रखना पूर्णरूपेण वर्जित है। केन्द्राधीक्षक ही परीक्षा के दौरान व्यवस्था एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए पूर्णरूपेण जिम्मेदार होंगे।

219 परीक्षा केन्द्रों पर 3 लाख 50 हजार 713 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

जिला कलक्टर ने बताया कि जयपुर में रीट परीक्षा के लिए कुल 219 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिनमें 73 सरकारी एवं 146 निजी शिक्षण संस्थान है। जिनमें 3 लाख 50 हजार 713 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। लेवल प्रथम में 72 हजार 553 और लेवल द्वितीय में 2 लाख 78 हजार 160 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने स्ट्रांग रूम, परीक्षा केन्द्र एवं ओएमआर संग्रहण केन्द्र को सीसीटीवी कैमरे एंव सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिये। परीक्षा केन्द्रों के सभी कक्षों की मॉनिटर्रिंग पुलिस अभय कमाण्ड सेन्टर से की जायेगी।

परीक्षा केन्द्रों पर समस्त अधिकारी एवं कार्मिक राजकीय होंगे

परीक्षा केन्द्रों पर कार्यरत समस्त अधिकारी एवं कार्मिक राजकीय होंगे। परीक्षा केंद्र पर किसी भी स्थिति में निजी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा कार्य में लगे हुए तमाम अधिकारियों कर्मचारियों के परिचय पत्र जिला नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा जारी किए गये हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी आईडी कार्ड के आधार पर ही केन्द्र पर प्रवेश दिया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि रीट परीक्षा हेतु 219 केन्द्राधीक्षक, 219 पेपर कॉर्डिनेटर, 71 फ्लाइंग कम ओएमआर कॉर्डिनेटर, 22 एरिया अधिकारी, 44 जोनल अधिकारी, 219 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है। जिन्हें परीक्षा के सफल आयोजन हेतु निर्देश प्रदान कर दिये गये है।