विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। श्रीमती भंवरी देवी कुमावत चैरिटेबल सोसायटी ने जयपुर के 22 गोदाम स्थित शिव मंदिर, डूंडलोद कॉलोनी पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर व सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी व कार्यक्रम की अध्यक्षता चेतन कुमावत जिलाध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा, जयपुर शहर ने की।
मुख्य अतिथि अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि रक्तदान महान कार्य है और रक्तदान का अधिकार केवल मानव के पास ही है। इसलिए एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की रक्तदान कर जान बचा सकता है। चेतन कुमावत ने कहा कि हमें अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए, जिससे रक्त के अभाव में जूझ रहे लोगों की मदद की जा सके और उनके प्राण बचाए जा सकें। सोसायटी के संरक्षक भंवरलाल कुमावत नेे अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
सोसायटी के अध्यक्ष राजेश कुमावत ने बताया कि रक्तदान शिविर में 217 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। 500 से अधिक मरीज लाभान्वित हुए। शिविर में वैक्सीनेशन भी किया गया जिसमें 12+आयुवर्ग के लिए कोविड-19 वैक्सीन की पहली, दूसरी व बूस्टर डोज लगाई गई साथ ही प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाज के 10वीं तथा 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत व अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले होनहारों का सम्मान किया भी गया।
आनन्द आई हॉस्पीटल एण्ड आई सेंटर, जैन ई.एन.टी. हॉस्पीटल, अग्रवाल डेंटल क्लिनिक के डॉ. आशीष अग्रवाल, फिजियोथेरेपिस्ट अजित सहारण, डायटिशियन डॉ. अमिता अग्रवाल, नाडी दोष एवं वैदिक डाइट की डॉ. सुमन माहेश्वरी व जनरल फिजिशियन डॉ. एच.एल. सैनी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पद्धति की डॉ. मंजू जैन एवं चीना कुमावत सहित विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाऍं दी। नि:शुल्क जांच एक्सपर्ट इमेजिंग एवं डायग्नोंस्टिक सेंटर द्वारा की गई।