मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा पाली जिला कलक्टर नमित मेहता को राज्य स्तरीय ‘ई-गवर्नेंस राजस्थान अवार्ड्स 2018-19’ से किया गया सम्मानित

डिजास्टर मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम के बेहतर डेवलपमेंट व क्रियान्विति के प्रयासों को लेकर  जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में अवार्ड देकर किया सम्मान

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में 19-20 अगस्त को राजस्थान डिजीफेस्ट कार्यक्रम आयोजित हुआ।
राजस्थान डिजीफेस्ट कार्यक्रम में 20 अगस्त, शनिवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पाली जिला कलक्टर श्री नमित मेहता को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार द्वारा ’ई-गवर्नेंस राजस्थान अवार्ड्स 2018-19’ से सम्मानित किया।
श्री गहलोत ने डिजास्टर मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम के बेहतर डेवलपमेंट व क्रियान्विति को लेकर श्री मेहता की सराहना की ।
जिला कलक्टर श्री मेहता को यह अवार्ड जैसलमेर जिला कलक्टर के पद पर रहते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम के बेहतर डेवलपमेंट व क्रियान्विति को लेकर किये गए प्रयासों के लिए दिया गया।
इस दौरान राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण एवं मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।