किर्लोस्कर कंपनी के डीलर विनोद शर्मा ने ऑनर्स पर लगाये गम्भीर आरोप

पीड़ित ने प्रेस वार्ता कर लगाई प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से न्याय की गुहार : एफआईआर करवाई दर्ज

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। किर्लोस्कर कंपनी के डीलर विनोद शर्मा ने बताया की किर्लोस्कर कंपनी के मालिक द्वारा उनके साथ धोखा धड़ी करके उनकी अवैध तरीके से उनकी डीलरशिप रद्द करके उनको लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया है, इस संबंध मे शर्मा द्वारा वैशाली नगर पुलिस थाने मे एफआईआर दर्ज करवाई है। पीड़ित ने बताया की वर्ष 2019 में उसने  इंजन की सर्विस मे डीलरशिप ली थी, जिस पर उसको कंपनी द्वारा  बड़े-बड़े सपने दिखाकर 30 वर्षों का मौखिक रूप से डीलरशिप का वादा किया गया था।

जिसके लिए डीलर ने करोड़ों रुपए की संपत्ति वह अपना करोड़ों रुपए का मकान बेचकर किर्लोस्कर मालिक के कहने पर 14000000 रुपए इन्वेस्ट कर दिया ,साथ ही कंपनी के साथ 2 साल पूर्ण ईमानदारी के साथ कार्य किया जहां पूरी दुनिया कोरोना काल से जूझ रही थी उस समय डीलर के द्वारा पूर्ण ईमानदारी के साथ कोरोना योद्धा के रूप में काम किया वह जगह जगह जाकर कंपनी की सर्विस लोगों तक पहुंचाई मगर कुछ दिन बीत जाने के बाद, एरिया मैनेजर रविंद्र केन को किर्लोस्कर के द्वारा उसकी परिचित महिला मित्र को कंपनी में बतौर सर्विस मैनेजर के पद पर सिफारिश के तौर पर लगवाया गया , जिसका कुछ समय बाद भंडाफोड़ हो गया, रविंद्र केन के द्वारा महिला कर्मचारी से निजी फोटो मांगे गए फोटो को लेकर आपस में महिला कर्मचारी और रविंद्र केन के बीच में बिगाड़ हो गया, यह बात महिला कर्मचारी ने वेदांता इंजीनियरिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद शर्मा को बताया जिसको लेकर विनोद शर्मा ने सारे मामले को रिकॉर्डिंग और व्हाट्सएप चैट आदि बतौर सबूत के कंपनी मालिक गौरी किर्लोस्कर को भेजकर सूचित किया किर्लोस्कर ने एक्शन लेते हुए रविंद्र कैन को नौकरी से निकाल दिया सिलसिला यहीं नहीं थमा किर्लोस्कर ने इस बात का गलत मतलब निकालते हुए ईमानदार डीलर को नोटिस थमा कर कंपनी से डिस्कंटीन्यू कर दिया जिसके चलते 35 परिवार रोजगार से हाथ धो बैठे जब इसके डीलर द्वारा कम्पनी से पूछा गया और मिलने का समय मांगा गया तो किर्लोस्कर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई जब डीलर ने न्याय के लिए कोर्ट में परिवाद दिया तो वहाँ से न्याय नहीं मिला।   जिससे डीलर को करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया और डीलर रोड पर आ गया डीलर विनोद शर्मा न्याय को न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खानी पड़ रही  है ।डीलर विनोद शर्मा द्वारा इस मामले को  लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर न्याय के लिए न्यायपालिका में देश के सर्वोच्च पद पर विराजमान महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पीड़ित डीलर के द्वारा मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई गई।