राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड : प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) सीधी भर्ती परीक्षा – 2022 का परिणाम जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा 28 एवं 29 जून को माध्यमिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय, राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला विभाग, राजस्थान के लिए आयोजित प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान ) सीधी भर्ती परीक्षा-2022 का परीक्षा परिणाम गुरूवार 28 सितंबर 2022 को जारी किया गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा में कुल 841 ( NTSP – 571 व TSP – 270 ) पदों के विरूद्ध लगभग दो गुणा कुल 1439  ( NTSP – 1140 o TSP – 299 ) अभ्यर्थियों को वरीयतानुसार अस्थाई रूप से दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्व किया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त भर्ती परीक्षा 28 एवं 29 जून को दो दिवस में होने के कारण बोर्ड द्वारा इसमें नार्मलाईजेशन का निर्णय लिया गया तथा इसके लिए गठित समिति की अभिशंषा जिसका अनुमोदन बोर्ड में किया जा चुका है, के अनुसार निम्न प्रकार नार्मलाईजेशन करते हुए परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है।