नर्सेज़ संगठन की मांग पर राज्य के सभी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में अलग अलग समय को लेकर व्याप्त मोनोपोली हुई समाप्त : एक समान समय हुआ निर्धारित

nurses union

 नर्सेज़ पदाधिकारियो ने जताई खुशी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर।राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत एवम नर्सिंग टीचर एसोसिएशन ऑफ इंडिया राजस्थान शाखा की मांग पर आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा डॉक्टर घनश्याम बैरवा द्वारा प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा के अनुमोदन से राज्य के समस्त कॉलेज ऑफ नर्सिंग का समय जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्रों के समान (प्रातः 8 से 2 बजे तक) निर्धारित करने संबंधी आदेश जारी किये हैं। कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राना, नर्सिंग टीचर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुंभज , नर्सेज जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा इत्यादि पदधिकारियो ने आयुक्त ,डॉ घनश्याम वेरवा का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि तीन वर्षों से राज्य के जयपुर, बीकानेर इत्यादि विभिन्न राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग में स्थानीय प्रिंसीपलो द्वारा अपनी सुविधा एवम मनमर्जी से राज्य सरकार के प्रावधानों विरुद्ध , कही 8 से 3 बजे तो कहीं 8 से 4 बजे तक का समय निर्धारित कर रखा था जिससे नर्सिंग शिक्षकों का अनावश्यक शोषण एवम् नर्सिंग विधार्थियो को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उक्त परेशानी के दृष्टिगत संगठन द्वारा आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग को ज्ञापन देते हुए नर्सिंग कॉलेजों का समय पूरे राज्य में एक समान ( 8 से 2 बजे तक) निर्धारित करने हेतु मांग की गई थी, जिस पर अपेक्षित आदेश जारी होने से राज्य के प्रशिक्षणार्थी एवं शिक्षक नर्सेज को राहत मिलने पर संगठन ने खुशी जाहिर करते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया है।