जयपुर में उच्च शिक्षा के महाकुंभ का आयोजन : उच्च शिक्षा से जुड़े कई दिग्गज करेंगे शिरकत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अर्डोरकॉम मीडिया द्वारा जयपुर में उच्च शिक्षा के महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है इस दौरान उच्च शिक्षा से जुड़े कई दिग्गज कार्यक्रम मे शिरकतं करेंगे. देश के प्रतिष्ठित मीडिया समूह अर्डोरकॉम मीडिया द्वारा जयपुर, राजस्थान में 16-17 दिसंबर को एजुकेशन लीडरशिप समिट एंड अवार्ड्स-2022 का होगा आयोजन किया जा रहा है। देश और राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, उच्च एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि, प्रेसिडेंट, पेशावर युवा,उच्च शिक्षा से जुड़े विभिन्न हितधारक होंगे सम्मिलित, उच्च शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर होगा विचार विमर्श होगा।