प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने किया सेटेलाइट अस्पताल और इंदिरा रसोई का निरीक्षण
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जयपुर जिले में प्रदेश सरकार की योजनाओं का बेहतरीन क्रियान्वयन हो रहा है और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है। ये कहना है जयपुर के प्रभारी मंत्री श्री शांति धारीवाल का। शुक्रवार को प्रभारी मंत्री श्री शांति धारीवाल और प्रभारी सचिव श्री अभय कुमार ने राजधानी के बनीपार्क स्थित सेटेलाइट अस्पताल और खासा कोठी चौराहे पर संचालित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया।
चिरंजीवी योजना साबित हो रही संजीवनी-श्री धारीवाल
श्री धारीवाल ने सेटेलाइट अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर, निःशुल्क दवा काउंटर, ओपीडी, ऑपरेशन थियेटर के साथ-साथ वार्डों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछी, साथ ही अस्पताल की व्यवस्थाओं और सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया। श्री धारीवाल ने मरीजों से चिरंजीवी योजना से मिल रहे लाभ की जानकारी ली, साथ ही उन्होंने योजना के लाभ से वंचित आमजन से जल्द से जल्द चिरंजीवी योजना में पंजीकरण करवाने की अपील भी की।
इंदिरा रसोई में भोजन के साथ परोसा जा रहा है अपनापन
प्रभारी मंत्री श्री धारीवाल ने खासा कोठी फ्लाईओवर के नीचे संचालित की जा रही इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया। उन्होंने रसोई में भोजन कर रहे आमजन से भोजन की गुणवत्ता एवं इंदिरा रसोई की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान श्री धारीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि कोई भूखा ना सोए, इसी मंशा को साकार करने के लिए इंदिरा रसोई योजना योजना शुरू की गई हैै, इंदिरा गांधी रसोईयों में आमजन को ससम्मान बैठाकर भोजन के साथ-साथ अपनापन भी परोसा जाता है।
प्रभारी मंत्री श्री शांति धारीवाल के दौरे के दौरान प्रभारी सचिव श्री अभय कुमार, जयपुर नगर निगम हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर, जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित सहित जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।