नगरीय विकास मंत्री ने किया आईपीडी टावर का दौरा, समय सीमा में प्रोजेक्ट पूरा करने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने अतिरिक्त मुख्य सचिव-पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग श्री अभय कुमार, जयपुर विकास आयुक्त श्री रवि जैन और जेडीए अधिकारियों के साथ आईपीडी टॉवर का दौरा किया और परियोजना की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की।

श्री धारीवाल ने प्रोजेक्ट की वर्तमान प्रगति को देखकर संतुष्टि जताई तथा सम्बंधित फर्म व अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों को काम में और तेजी लाने और परियोजना को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्री रवि जैन ने बताया कि जेडीए द्वारा सभी प्रोजेक्ट की निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए तीव्र गति से कार्य करवाया जा रहा है, तथा इन्हें निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि आईपीडी टावर के साथ ही एसएमएस अस्पताल में इन्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवस्कुलर साइंसेज का भी निर्माण किया जाएगा। करीब 588 करोड़ की लागत से दोनों प्रोजेक्ट को तैयार किया जाएगा।

जेडीए आयुक्त ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में बनाया जा रहा आईपीडी टावर देश का सबसे बड़ा टावर होगा। इस बिल्डिंग में आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए 16 लिफ्ट के साथ दो मंजिलों पर वाहन पार्किंग विकसित की जाएगी। पूरे प्रोजेक्ट को 2 फेज में पूरा किया जाएगा।

आईपीडी टावर में 20 ऑपरेशन थिएटर, 100 ओपीडी काउंटर, दो मंजिला बेसमेंट, 1200 बेड, एयर एम्बुलेंस के लिए छत पर हेलीपेड सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होगी।