आईसीडीएस के प्रमुख कार्यों की समीक्षा— योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचना हो सुनिश्चित — महिला एवं बाल विकास शासन सचिव

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। महिला एवं बाल विकास शासन सचिव  डॉ. समित शर्मा  की अध्यक्षता में  बुधवार को शासन सचिवालय में निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं (आई सी डी एस) के प्रमुख कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को पोषण और पोषाहार सहित आई सी डी एस की समस्त योजनाओं का लाभ, लाभार्थियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शासन सचिव ने निदेशक श्री राम अवतार मीणा, अतिरिक्त निदेशक श्री लोकेश सहल, श्री एल एन बुनकर, उपनिदेशक प्रशासन श्रीमती नसीम खान, वित्तीय सलाहकार श्री बी एस लाडला, एसीपी श्री श्रवण कुमावत एवं संबंधित शाखा प्रभारियों की उपस्थिति में अधिकारीयों की टूडु लिस्ट पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारीयों को बजट घोषणाओं को भी टूडु लिस्ट में शामिल करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पारदर्शिता के साथ पोषाहार वितरण के सम्बन्ध में निर्देश दिए।
शासन सचिव ने 7 फरवरी को आयोजित होने वाली विभागीय वी सी से सम्बंधित सभी बिंदुओं पर तैयारी के साथ पॉवर पॉइंट प्रस्तुतीकरण दिए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ऑनलाइन मॉनिटरिंग,वृद्धि निगरानी में उपकरण का उपयोग, मोबाइल डेटा चार्ज,पोषण अभियान की ऑडिट, विभागीय योजनाओं के प्रचार—प्रसार के लिए मीडिया प्लान के एग्जिक्यूशन,उड़ान योजना की प्रगति,राजधारा एप्प उपयोग, आगंनबाड़ी केन्द्रों पर ट्रंक उपलब्धता, आधारभुत ढांचे की प्रगति जिसमें आंगनबाडी केंद्रों के विद्युतिकरण, पेयजल व्यवस्था तथा निर्माण प्रगति, विभागीय कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रगति की मासिक मॉनिटरिंग, विभागीय जाँच तथा कार्मिकों के प्रशिक्षण और ए सी आर प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ पन्द्रह दिवस पश्चात पुन: समीक्षा किए जाने की बात कही।