विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के किसी भी राजकीय विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक को गैर शैक्षणिक कार्यों में प्रतिनियुक्ति पर नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार शिक्षकों को कार्यव्यवस्था के तहत चुनाव, आपदा प्रबंधन, जनगणना तथा पल्सपोलियो आदि राष्ट्रीय कार्यों के लिए अस्थाई रूप से लगाया जाता है।
श्री कल्ला ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि रामगंजमण्डी विधानसभा क्षेत्र में शिक्षकों के कुल 2 हजार 335 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से मात्र रमीज रजा, अब्दुल सलाम मिर्जा, साहिब खान तथा आशा मोदी सहित चार शिक्षकों को कार्यव्यवस्था के तहत जिला कलक्टर, कोटा के आदेश से निर्वाचन आयोग के निर्वाचक नामावली निर्माण के कार्य में लगाया गया था। उन्होंने बताया कि इन चारों को भी अब कार्यमुक्त कर दिया गया है।
इससे पहले शिक्षा मंत्री ने विधायक श्री मदन दिलावर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि विधान सभा क्षेत्र रामगंजमण्डी के राजकीय विद्यालयों में पदस्थापित किसी भी शिक्षक को गैर शैक्षणिक कार्यों में प्रतिनियुक्ति पर अन्य स्थानों पर नहीं लगा रखा है।