विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक़्फ़ मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने गुरूवार को आम बजट—2023 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस वर्ष अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में केंद्र सरकार ने भारी कटौती की है। जिससे देश के अल्पसंख्यक समुदाय के विकास पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आने वाले वित्त वर्ष के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय के लिए बीते साल के मुकाबले लगभग 38 फीसदी कम बजट का प्रावधान किया है अर्थात अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में कटौती की है, इसमें अल्पसंख्यक समुदायों में निराशा छाई है।
केन्द्रीय बजट के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये हुए श्री शाले मोहम्मद ने कहा कि बजट में कटौती करने से अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को जो स्कॉलरशिप दी जाती थी उस पर भी गहरा असर पड़ेगा। कौशल विकास प्रशिक्षण स्कीम नई मंजिल, उस्ताद का बजट भी 47 करोड़ से घटाकर 10 लाख कर दिया गया है। प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप का पैसा भी घटाया गया है। उन्होंने कहा कि बजट घटाने से छात्रों की छात्रवृति, शैक्षिक ऋण सहित तमाम प्रकार की योजनाओं पर असर पड़ेगा जो कि बहुत निराशाजनक है।