आमजन के कार्यों में शिथिलता बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप संवेदनशीलता के साथ आमजन के कार्य त्वरित गति से निस्तारित किये जाए। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

श्री टीकाराम जूली शुक्रवार को अलवर जिले के सर्किट हाउस में मालाखेडा व अलवर उपखण्ड क्षेत्र के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की फ्लैगशिप योजनाओं तथा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि मनरेगा योजना के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ ही विकास कार्य त्वरित गति से कराये जाये जिससे आमजन लाभांवित हो।

उन्होंने विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि शाम के समय सिंगल फेज की कटौती नहीं की जाये तथा प्रयास करे कि कृषि सिंचाई हेतु दिन में ही विद्युत की आपूर्ति की जाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता को स्वीकृत कार्यों को यथाशीघ्र तथा गुणवत्ता के साथ पूरा करवाने के निर्देश दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने उपखण्ड अधिकारियों को फसल खराबे का सर्वे जल्द पूरा करवाकर उचित मुआवजे हेतु प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने को कहा।

क्षेत्र के चिकित्सालयों में स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर बनाने, पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से करने, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलवाने के प्रस्ताव तैयार करने तथा दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

     बैठक में विभिन्न विभागों के उपखण्ड एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।