बजट घोषणा में अल्पसंख्यक समुदायों के लिए मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगात। – अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ मंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान एवं समावेशी विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।अल्पसंख्यक समुदायों के युवाओं की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट में कई प्रकार की घोषणा कर सौगात दी है।

अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट में अल्पसंख्यक समुदाय को बड़ी सौगात दी है। रामगढ़- अलवर, नगर- भरतपुर, रमजान की गफन चौहटन, सेड़वा बाड़मेर में अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय तथाजोधपुर,झुंझुनू, कोटा, टोंक,बीकानेर व सीकर में आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे। साथ ही किशनपोल- जयपुर, धौलपुर, प्रतापगढ़, कुचामन सिटी -नागौर, केसुंबला भाटियान गिड़ा बाड़मेर व करौली में अल्पसंख्यकबालिका छात्रावास एवं बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर,बीकानेर,अजमेर,बूंदी, चित्तौड़गढ़ व चूरू में एक-एक छात्रावासका निर्माण किया जाएगा। इन पर 125 करोड़ रुपए का व्यय होगा।

उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक आयोगतथा वक्फ बोर्ड के माध्यम से विभिन्न कार्यों के लिए 50 करोड़ व्यय किए जाएंगे, वहीं आगामी वर्ष में 500 और पंजीकृत मदरसों के आधुनिकीकरण तथा उसमें स्मार्ट क्लासरूम मय इंटरनेट की सुविधा मुहैया करवाने के लिए 25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा अल्पसंख्यक समुदायों की मेधावी छात्राओं के लिएकाली बाई भील स्कूटी की संख्या में वृद्धि की गई है, इसका अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं को लाभमिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान एवं समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।