दुर्गम रेगिस्तानी क्षेत्रों में मजबूत होगी मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं— बाड़मेर, जैसलमेर व बीकानेर के 33 ब्लॉकों के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी ममता एक्सप्रेस विशेष एम्बुलेंस वाहन नियोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2021-22 के तहत 100 ममता एक्सप्रेस वाहन नियोजित किये जाने थे। जिसके तहत पूर्व में ही 67 ममता एक्सप्रेस एम्बुलेंस वाहनों को नियोजित किया जा चुका है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल के निर्देश पर बीकानेर, बाड़मेर एवं जैसलमेर के खंडों में 33 ममता एक्सप्रेस वाहन दुर्गम एवं रेगिस्तानी क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुये 4×4 ड्राईव वाली विशेष प्रकार के एम्बुलेंस वाहन नियोजित किये जा रहे है जो कि रेगिस्तानी इलाके में आसानी से पहुंच सकते है। इससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवायें और सुदृढ होगी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी ने बताया कि बाड़मेर, जैसलमेर एवं बीकानेर के दुर्गम क्षेत्र/ढाणियों को कवर करने के उद्देश्य से ममता एक्सप्रेस संचालित की गयी है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इन आपातकालीन वाहनों की बेस लोकेशन इन 33 ब्लाकों के ऐसे डिलीवरी पॉइन्ट्स पर निर्धारित की जाए जहां पूर्व में 104 जननी एक्सप्रेस की सेवाएं नहीं है एवं ब्लॉक में अधिकतम दुर्गम क्षेत्र, ढाणियां व हेमलेट्स को ओपीडी कैम्प के दौरान कवर किया जा सके।