कौशल प्रशिक्षण केन्द्र खोलने के लिए एक अप्रैल को ईओआई होगी जारी- कौशल एवं नियोजन राज्य मंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। कौशल एवं नियोजन राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत कौशल प्रशिक्षण केन्द्र खोलने के लिए एक अपै्रल को ईओआई आमन्ति्रत की जाएगी जिससे प्रशिक्षण प्रदाता ब्लॉक अथवा जिले में कौशल प्रशिक्षण केन्द्र खोलकर विभागीय योजनाओं से युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर सकें।

कौशल एवं नियोजन राज्य मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा ब्लॉक अथवा जिला में कौशल प्रशिक्षण केन्द्र खोलने के लिए ईओआई जारी करती है तथा प्रशिक्षण प्रदाता आवेदन कर कहीं भी कौशल प्रशिक्षण केन्द्र खोल सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत शामिल बेरोजगार जो सरकार में इंर्टनशिप कर रहे हैं, उनके लिए सरकारी नौकरी में आरक्षण का कोई प्रस्ताव नहीं है।

इससे पहले कौशल एवं नियोजन राज्य मंत्री ने विधायक श्री सुमित गोदारा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विभागीय पोर्टल के अनुसार उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय बीकानेर में  12 फरवरी 2023 को 34 हजार 972 (स्नातक एवं  उच्च योग्यताधारी ) शिक्षित बेरोजगार  आशार्थी पंजीकृत  हैं। उन्होंने जिला बीकानेर में शिक्षित  बेरोजगारों का विधान सभा क्षेत्र वार संख्यात्मक विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होेंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र लूणकरणसर में 737 आवेदनकर्ता बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है, जिनमें 224 महिला एवं 513 पुरुष लाभार्थी हैं तथा 158 पात्र आवेदन जांच उपरान्त योजनान्तर्गत एक समय में दो लाख आशार्थियों को लाभांवित की सीमा निर्धारित होने के कारण लम्बित है, जिनमें 54 महिला एवं 104 पुरुष आशार्थी हैं। उन्होंने बताया कि जांच हेतु कोई आवेदन लंबित नहीं है।