जयपुर में धरोहर संग्रहालय का प्रथम चरण का काम जून तक हो जाएगा -कला एवं संस्कृति मंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि जयपुर में धरोहर संग्रहालय का काम शुरु हो चुका है। प्रथम चरण का काम जून तक हो जाएगा तथा  द्वितीय चरण की डीपीआर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के लिए प्रकियाधीन है। इस चरण को अप्रैल 2023 से जून 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

डॉ. कल्ला प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि इस संग्रहालय को बनाने की घोषणा 2008-9 में भी की गई थी लेकिन वो तत्कालीन सरकार द्वारा नहीं बनाया गया। अब धरोहर संग्रहालय निर्माण का कार्य जून 2024 तक पूरा कर दिया जाएगा।

इससे पहले कला एवं संस्कृति मंत्री ने विधायक श्री अमृतलाल मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि पुरानी विधानसभा भवन, जयपुर में विश्वस्तरीय धरोहर संग्रहालय बनाये जाने की घोषणा वर्ष 2019-20 की बजट घोषणा में की गई थी। उन्होंने बताया कि विश्व स्तरीय धरोहर संग्रहालय बनाये जाने के लिए वित्त विभाग द्वारा 96.90 करोड़ रूपये की सैद्धान्तिक स्वीकृति के साथ ही प्रथम चरण के कार्य के लिये वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये 34.22 करोड़ रूपये की सहमति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 34.22 करोड़ रूपये की सहमति के पेटे सर्वप्रथम 14.23 करोड़ रूपये की पर्यटन विकास कोष से स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर 2022 से प्रोजेक्ट के प्रथम चरण का कार्य प्रगति पर है।