विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान परिवहन निगम द्वारा जनता को उच्च गुणवत्ता युक्त वाहनों की सुविधा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के तहत निम्नांकित विभिन्न राज्यीय एवं अन्तर्राज्यीय मार्गों पर दिनांक 23.02.2023 से 09 नवीन वातानुकूलित शयनयान सह कुर्सीयान लग्जरी वाहन सेवाओं का संचालन षुरू कर दिया गया है। माननीय परिवहन एवं सडक सुरक्षा राज्यमंत्री महोदय (स्वतंत्र प्रभार) श्री बृजेन्द्र ओला जी द्वारा आज केन्द्रीय बस स्टेण्ड़ सिंधी कैम्प, जयपुर पर आयोजित कार्यक्रम में दोपहर 2.00 बजें जयपुर से कल्याण (मुम्बई) बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
परिवहन मंत्री द्वारा जयपुर से मुम्बई यात्रा करने वाले यात्रियों को पुष्प व मिठाई वितरित कर मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी। समारोह में प्रमुख षासन सचिव गृह, परिवहन एवं अध्यक्ष, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम श्री आनन्द कुमार, निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री नथमल डिडेल, परिवहन आयुक्त श्री के.एल. स्वामी, निगम के कार्यकारी निदेषक (प्रषासन/यातायात) श्री संजीव कुमार पाण्डेय, वित्तीय सलाहकार श्री रामगोपाल पारीक व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।