राज्य स्तरीय जूनियर पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ -राज्य सरकार ने 600 से अधिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां दी है –

युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री -राजस्थान सरकार खेलों और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत – ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री राजेंद्र गुढ़ा ने मीनल डिफेंस एकेडमी कांवट, सीकर में शनिवार को राज्य स्तरीय जूनियर पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में मुख्य अथिति खेल राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन कर गांव-गांव के खिलाड़ियों को खेलों से जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में 8 से 80 वर्ष तक के ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। खेल राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 600 से अधिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां दी है साथ ही खिलाड़ियों को खेलो इंडिया के माध्यम से जोड़कर उनके सपनों को साकार करने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया में राजस्थान ने इस वर्ष 48 मेडल प्राप्त किए हैं तथा प्रदेश अंक तालिका में चौथे नंबर पर रहा है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

खेल राज्य मंत्री ने कहा कि आज स्वास्थ्य लाभ के लिए खेलना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निरंतर खेलो को बढ़ावा दे रही है और राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को लगातार आगे बढ़ने का मौका दे रही है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सैनिक कल्याण, राज्यमंत्री श्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि राजस्थान सरकार खेलों और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवा खिलाड़ियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए खेलों में सुविधाओं को बढ़ाने का भरसक कार्य कर रही है।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि विधायक नीमकाथाना श्री सुरेश मोदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।