विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का सोमवार सुबह मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के विभिन्न समाजों और संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों ने आभार जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री की बजट घोषणा और जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए उनका अभिनंदन किया। आमजन ने कहा कि बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। कृषक कल्याण, सामाजिक और आर्थिक उत्थान, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मासिक राशन किट, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, पुरानी पेंशन योजना, सामूहिक विवाह अनुदान, वीर तेजाजी बोर्ड के गठन एवं खेल प्रोत्साहन नीतियों सहित अन्य योजनाओं से प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। श्री गहलोत ने इस अवसर पर पूरी संवेदनशीलता के साथ उनके अभाव-अभियोग सुने। साथ ही, अधिकारियों को निराकरण के लिए दिशा-निर्देश दिए।