राज्य में विशेष योग्यजनों को दिया जा रहा बी.पी.एल. के समान सुविधाओं का लाभ मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में किये आदेश जारी – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में विशेष योग्यजनों को बी.पी.एल. के समकक्ष मानते हुए सभी विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस सम्बन्ध में वर्ष 2021-22 के बजट में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा की गई घोषणा की अनुपालना में दिनांक 13 अप्रेल, 2022 को आदेश जारी किया गया है।

श्री जूली शून्यकाल के दौरान सदस्य श्री संजय शर्मा द्वारा विशेष योग्यजन को बी.पी.एल. के समकक्ष सुविधाएं प्रदान किये जाने बाबत जारी आदेशों के सम्बंध में लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आवेदन करने वाले विशेष योग्यजनों को बी.पी.एल. के समान सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। श्री जूली ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रहे विशेष योग्यजन को बी.पी.एल. श्रेणी के समान लाभान्वित किया जा रहा है। शेष पेंशनधारियों को पोर्टल से जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि करीब 6 लाख दिव्यांग पेंशनधारियों में से लगभग 5 लाख को एनएफएसए से जोड़ दिया गया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा एनएफएसए पोर्टल में विशेष योग्यजनों को ऑटो इन्क्लूजन करने हेतु शिथिलता दिए जाने की कार्यवाही अंतिम चरण में है, जिसके उपरान्त इन्हें खाद्य सुरक्षा का लाभ लेने हेतु स्वत: ही सम्मिलित कर लिया जाएगा।