विनय एक्सप्रेस समाचार, अजमेर। राजस्व मंडल विभागीय समिति अजमेर एवं इंपल्स फिजियोथैरेपी क्लिनिक के साझे में निशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन गुरुवार को राजस्व मंडल परिसर में हुआ जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारियों ने लाभ उठाया.
राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह एवं निबंधक श्री महावीर प्रसाद के सानिध्य में आयोजित निशुल्क शिविर का आयोजन विभागीय समिति की पहल पर किया गया. शिविर में फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ डॉ. राजेश तिवारी एवं टीम ने कमर दर्द, गर्दन दर्द, कंधे, घुटनों का दर्द, जोड़ों का दर्द, मांसपेशियों का दर्द, साइटिका, बेल्स पाल्सी, माइग्रेन,अनिद्रा, चिंता, अवसाद और मांसपेशियों एवं न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से संबंधित परामर्श एवं परीक्षण कर फिजियोथेरेपी एवं कपिंग थेरेपी के लाइव डेमो से रोगियों को राहत प्रदान की साथ ही इन रोगों से बचाव के लिए सोने उठने बैठने में रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम को सफल बनाने में विभागीय समिति अध्यक्ष श्री सुधीर शर्मा, सचिव राजकुमार बाघमार एवं विभागीय समिति पदाधिकारियों एवं मंडल कार्मिकों एवं अधिकारियों का सहयोग रहा.