विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय, स्वरुपगंज, सिरोही की मान्यता निरस्त करने के सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा 16 मार्च, 2023 को एक 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रकरण में समिति की रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
शिक्षा मंत्री शून्यकाल के दौरान सदस्य श्री संयम लोढ़ा द्वारा आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय, सरूपगंज द्वारा की गई अनियिमितताओं की शिकायत पर उचित कार्यवाही नहीं करने के सम्बन्ध में लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उक्त विद्यालय के संचालकों द्वारा भूमि सम्बन्धी गलत शपथ पत्र प्रस्तुत कर मान्यता प्राप्त करने की शिकायत शिकायतकर्ता श्री छगनलाल द्वारा दी गई थी।
इस सम्बन्ध में जांच अधिकारी पीईईओ, आंवल द्वारा 15 दिसम्बर, 2022 को प्रस्तुत जांच रिपोर्ट में विभिन्न आधार पर विद्यालय संचालन के मापदण्डों में कमियां पाई गई। डॉ. कल्ला ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर विद्यालय की मान्यता समाप्ति हेतु संचालकों को नोटिस जारी किया गया, जिसका जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर उक्त 5 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है।