विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में 1 मई से लागू की गई लोकप्रिय मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत पंजीकृत चिकित्सालयों को सरकार द्वारा केसलेस उपचार करने सम्बंधित अधिकृत आदेश न मिलने के कारण योजना से जुड़ने के बावजूद मरीजों इसका लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। बीकानेर के सोलंकी परिवार ने विनय एक्सप्रेस की टीम को दूरभाष पर बताया कि उनके परिवार के एक सदस्य को पैरालिसिस अटैक आने के पश्चात जयपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल नारायणा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां चिकित्सालय प्रबंधन से बात करने पर सोलंकी परिवार को पता चला कि प्रदेश सरकार द्वारा लागू मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अस्पताल पंजीकृत होने के बावजूद सरकार द्वारा केसलेस उपचार प्रदान करने का अधिकृत आदेश प्राप्त न होने की वजह से उपचार शुल्क जमा करवाना पड़ेगा। परिणामस्वरूप सोलंकी परिवार का मरीज योजना से जुड़ने के बावजूद लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहा।
टीम विनय एक्सप्रेस स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आग्रह करती है कि प्रदेश भर में ऐसे मामलों का पता लगाकर जनहितकारी योजना को जमीनी स्तर पर सफल बनाने हेतु शीघ्र कारवाही करें ताकि आमजन को वास्तविक सहायता मिल सके।