विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में 1 मई से लागू की गई लोकप्रिय मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत पंजीकृत चिकित्सालयों को सरकार द्वारा केसलेस उपचार करने सम्बंधित अधिकृत आदेश न मिलने के कारण योजना से जुड़ने के बावजूद मरीजों इसका लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला बीकानेर के एक मरीज को । मरीज के परिजन ने विनय एक्सप्रेस की टीम को दूरभाष पर बताया कि उनके परिवार के एक सदस्य को पैरालिसिस अटैक आने के पश्चात जयपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल नारायणा मल्टीस्पेशलिटी जयपुर में भर्ती करवाया गया, वहां चिकित्सालय प्रबंधन से बात करने पर पता चला कि प्रदेश सरकार द्वारा लागू मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अस्पताल पंजीकृत होने के बावजूद केसलेस उपचार प्रदान करने में अपनी असमर्थता जताई, हॉस्पिटल प्रबंधन ने परिजनों को बताया कि सरकार द्वारा अभी तक अधिकृत आदेश प्राप्त नहीं हुआ है, अतः उन्हें उपचार शुल्क जमा करवाना पड़ेगा। परिणामस्वरूप मरीज को मु.चि.स्वा. बी. योजना से जुड़ने के बावजूद केसलेस उपचार प्राप्त नहीं हुआ।
टीम विनय एक्सप्रेस स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आग्रह करती है कि प्रदेश भर में ऐसे मामलों का पता लगाकर जनहितकारी योजना को जमीनी स्तर पर सफल बनाने हेतु शीघ्र कारवाही करें ताकि आमजन को वास्तविक सहायता मिल सके। 1 मई से लगातार भर्ती मरीज को आर्थिक लाभ दिला कर संबल प्रदान करें।
Home State News Rajasthan मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकृत निजी चिकित्सालयों को सरकार...