कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर।कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) श्री अशोक शर्मा ने जयपुर जिले में जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग और डिस्कॉम के अधिकारी आपसी सहयोग एवं समन्वय से कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन करें, ताकि योजना के तहत जिले को मिले लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल किया जाना सुनिश्चित किया जा सके।
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण) श्री रमेश चन्द मीना ने जानकारी दी कि जिले में अभी तक जल जीवन मिशन के तहत 49.24 फीसदी कवरेज हासिल किया जा चुका है जबकि प्रदेश का कुल औसत 37.03 प्रतिशत है। जयपुर जिले के कुल 6 लाख 17 हजार 571 परिवारों में से कुल 3 लाख 4 हजार 92 परिवारों को क्रियाशील कनेक्शन का लाभ दिया जा चुका है। शेष 3 लाख 13 हजार 479 परिवारों को मार्च, 2024 तक चरणबद्ध तरीके से हर घर नल कनेक्शन प्रदान किया जाना प्रस्तावित है।
जयपुर जिले में शाहपुरा उपखण्ड ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 23 हजार 524 कनेक्शन जारी किये हैं, जबकि फागी उपखण्ड 82.97 फीसदी कनेक्शन कवरेज के साथ जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है।
उन्होंने बैठक में अधिकारियों से जरूरी स्वीकृतियां जारी करने और जल जीवन मिशन के तहत ज्यादा से ज्यादा जल कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिये। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर विद्युत वितरण निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।