विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर राजस्थान सरकार द्वारा आयाजित महंगाई राहत कैंप को जनता का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। महज 15 दिनों में जयपुर जिले में 6 लाख 3 हजार 225 परिवारों को सरकार की 10 बड़ी योजनाओं के 23 लाख 65 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।
अब तक 23 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड हुए जारी
जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 23 लाख 65 हजार 185 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 3 लाख 61 हजार 936, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 4 लाख 73 हजार 240, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 4 लाख 73 हजार 240, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 35 हजार 397, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 4 लाख 15 हजार 956 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
वहीं, महंगाई राहत कैंप में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 1 लाख 24 हजार 838, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 1 लाख 91 हजार 425, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 1 लाख 92 हजार 895, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 75 हजार 934, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 20 हजार 323 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
सोमवार को वितरित किये गए 1 लाख 97 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड
उन्होंने बताया कि गुरुवार को 50 हजार 987 परिवारों को कुल 1 लाख 97 हजार 717 मुख्यमंत्री महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 28 हजार 914, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 38 हजार 89, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 38 हजार 89, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 3 हजार 115, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 34 हजार 626, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 9 हजार 407, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 21 हजार 258, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 15 हजार 876, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 7 हजार 377, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 965 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
09 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैप
पंचायत समिति शिविर स्थल पंचायत समिति शिविर स्थल
झोटवाड़ा – मण्डाभोपावास सांगानेर – मदाउ
चाकसू – काठावाला कोटखावदा – महादेवपुरा
फागी – सवाई जयसिंहपुरा मौजमाबाद – गिदानी
दूदू – दांतरी सांभरलेक – शार्दुलपुरा
किशनगढ़ रेनवाल – मूंडियागढ़ जोबनेर – डूंगरीकला
गोविन्दगढ़ – निवाणा चौमूं – देवथला
आमेर – चिताणुकला जालसू – जयरामपुरा
बस्सी – सिन्दोली तूंगा – देवगांव
जमवारामगढ़ – खावारानीजी आंधी – भावनी
शाहपुरा – सुराणा विराटनगर – पूरावाला
पावटा – फतेहपुराखुर्द कोटपूतली – चिमनुपरा
08 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप
नगरीय निकाय वार्ड संख्या शिविर स्थल
बगरू 9,10 राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय लिंक रोड बगरू
बस्सी 12 खण्डेलवाल धर्मशाला, कल्याण गंज बस्ती
चौमूं 12,13 होली दरवाजा बाजहर राजकीय विद्यालय, चौमूं
किशनगढ़ रेणवाल 7,9 ईदगाह मस्जिद, स्टेशन रोड
जोबनेर 6 फायर स्टेशन, जोबनेर
फुलेरा 6 रामदेव जी का मंदिर चौक, फुलेरा
सांभरलेक 6 अंबेडकर भवन, सांभरलेक
शाहपुरा 9 मंडी प्रांगण, शाहपुरा
नरायणा 6 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुभाष चौक
मनोहरपुर 20 नगर पालिका कार्यालय, मनोहरपुर
पावटा 9,10,11 रामलीला मैदान पावटा
कोटपूतली बामनवास पंचायत भवन
चाकसू 10,11,12 हनुमान मंदिर गोलिराव तालाब, चाकसू