विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जोधपुर जिले के भड़ला में स्थित पुलिस चौकी को पुलिस थाने में क्रमोन्नत किया गया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसके संचालन के लिए 38 पदों को स्वीकृति दी है।
प्रस्ताव के अनुसार, स्वीकृत पदों में पुलिस निरीक्षक, उप निरीक्षक का एक-एक पद, सहायक उप निरीक्षक के 3, हैड कानिस्टेबल के 4 तथा कानिस्टेबल मय ड्राइवर के 29 पदों सहित कुल 38 पद शामिल हैं। नवीन प्रस्तावित थाना क्षेत्र में 5 ग्राम पंचायत तथा 26 गांव होंगे।
उल्लेखनीय है कि जोधपुर का भड़ला सोलर पार्क दुनिया के सबसे बड़े सोलर पार्कों में से एक है। एनटीपीसी सहित कई डवलपर्स ने यहां सौर संयंत्र स्थापित किए हैं। श्री गहलोत के इस निर्णय से क्षेत्र में घटित होने वाले सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण हो सकेगा।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग,बीकानेर श्री गौरव अग्रवाल का साक्षात्कार देखिए विनय एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल पर