विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। 21 मई 2023 को जयपुर स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित होने वाली कुमावत महापंचायत को लेकर जन-जन तक संपर्क करने का अभियान लगातार जारी है। महापंचायत के लिए देशभर के कुमावत समाज के लोगों को न्योता दिया रहा है। निरन्तर बैठकों, चौपालों के माध्यम से समाज के लोगों से महापंचायत को सफल बनाने के लिए अपील की जा रही है। इसी क्रम में टीम चेतन धुंधारिया के निर्माण नगर स्थित कार्यालय पर कुमावत हस्तशिल्पी कलाकार बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कुमावत हस्तशिल्पी कलाकार शामिल हुए। हस्तशिल्पी कलाकारों द्वारा महापंचायत के समर्थन में भगवान श्रीराम के जयकारे के साथ सफलता का संकल्प लिया। मंच संचालन भारती तोंदवाल ने किया।
समाजसेवी, भामाशाह, टीम चेतन धुंधारिया के संस्थापक व कुमावत महापंचायत कोर कमेटी के चेतन कुमावत ने कहा कि महापंचायत में लाखों की संख्या में कुमावत समाज के लोग एक मंच के नीचे एकत्रित होंगे और अपने हकों के लिए हुंकार भरेंगे। चेतन कुमावत ने कुमावत समाज के गौरवशाली इतिहास का स्मरण कराते हुए इस महापंचायत को सफल बनाकर गौरव को बरकरार रखने का आह्वान किया साथ ही 21 मई 2023 को सभी हस्तशिल्पी व साथी वर्करों को सवैतनिक अवकाश देकर महापंचायत स्थल तक पहुंचाने में मदद कर समाज की एकता का परिचय दें।