विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने शनिवार को सीकर जिले की श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महरोली एवं पलसाना पंचायत समिति के मण्ढा ग्राम पंचायत में अस्थायी महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण कर पात्र लोगों को लाभान्वित किया।
उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों को कैंप संचालन को लेकर दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आमजन से बातचीत कर उनको कैंप में मिल रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। लाभार्थियों ने स्वयं उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बदौलत एक ही छत के नीचे उन्हें 10 योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है। लोगों की जागरूकता देखकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की और लाभार्थियों की पीठ थपथपा कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर उन्होंने महंगाई राहत कैंप के अलग—अलग स्टॉल का निरीक्षण किया और सभी अधिकारियों से कहा कि जिले में चल रहें महंगाई राहत कैंपों का व्यापक प्रचार—प्रसार सुनिश्चित हो तथा हर व्यक्ति तक कैंप की जानकारी पहुंचे।