विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीना ने शनिवार को दौसा जिले की ग्राम पंचायत बिच्छा में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान आमजन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप आमजन के लिये लाभदायक साबित हो रहे हैं। इन कैंपों में गरीब परिवारों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित कर लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक लगभग साढे तीन करोड़ लोगों को गारंटी कार्ड जारी कर लाभान्वित किया जा चुका है।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नही है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गरीबों को राहत प्रदान करने के लिए महंगाई राहत कैंप आयोजित कर गरीब परिवारों का पंजीयन करवाकर उन्हे सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभ लेने का अवसर प्रदान किया है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैंप के दौरान कोई भी पात्र व्यक्ति पंजीकरण से वंचित ना रहे एवं सरकार की मंशा के अनुसार कार्य करते हुए पात्र लोगों को लाभान्वित करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।