विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। निरोगी राजस्थान की संकल्पना में आयुर्वेद की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने भरतपुर के नदबई एवं दौसा के लवाण के आयुर्वेद औषधालय को ब्लॉक आयुष चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
श्री गहलोत ने इन चिकित्सालयों में 41 नवीन पदों के सृजन के लिए भी स्वीकृति दी है। नवीन सृजित पदों में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी विशेषज्ञ, यूनानी चिकित्साधिकारी, होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, वरिष्ठ आयुर्वेद नर्स, कनिष्ठ आयुर्वेद नर्स, कनिष्ठ यूनानी नर्स, कनिष्ठ होम्योपैथिक नर्स, कनिष्ठ सहायक के पद शामिल हैं। इनके अलावा परिचारक, गार्ड, माली एवं पाचक की सेवाएं संविदा से ली जाएंगी।
केकड़ी में आयुष अनुसंधान केंद्र
मुख्यमंत्री ने अजमेर के केकड़ी में राजस्थान राज्य आयुष अनुसंधान केंद्र के भवन निर्माण की भी मंजूरी दी है। इस कार्य में 8 करोड़ रुपए व्यय होंगे। श्री गहलोत के इस निर्णय से आयुष चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से स्वास्थ्य संवर्धन एवं रोगों के उपचार के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।