विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। बूंदी जिला प्रभारी सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी श्रीमती शुचि त्यागी ने मंगलवार को हिंडोली उपखंड की उमर पंचायत, नैनवां पंचायत समिति, बूंदी नगर परिषद में नवल सागर पार्क, रामनगर में आयोजित महंगाई राहत कैंप अवलोकन किया। उन्होंने कैंप में लाभार्थियों को राज्य सरकार की 10 फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी।
श्रीमती त्यागी ने कैंप में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कहा कि महंगाई राहत कैंप के तहत सभी परिवारों के शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित हो जिससे उन्हें राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं में लाभान्वित किया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों में सोमवार को जिले में 33 हजार 744 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। जिले के निर्धन व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए राहत कैंप लगाकर राज्य सरकार महंगाई में मददगार साबित हो रही है। राहत कैंपों में आमजन को महंगाई से बड़ी राहत मिल रही है।