विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शनिवार को बेंगलुरु में कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने श्री सिद्धारमैया को राज्य के मुख्यमंत्री और श्री डी.के. शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी। श्री गहलोत ने आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में कर्नाटक की सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य करेगी।
श्री गहलोत ने डॉ. जी. परमेश्वर, श्री के. एच. मुनियप्पा, श्री के. जे. जॉर्ज, श्री एम. बी. पाटिल, श्री सतीश जारकीहोली, श्री प्रियांक खड़गे, श्री रामालिंगा रेड्डी तथा श्री जमीर अहमद खान को मंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।