विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा द्वारा 1 हजार 494 केन्द्रों पर आयोजित पीटीईटी परीक्षा-2023 में 89.70 फीसदी अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा में कुल 5 लाख 21 हजार 576 अभ्यर्थियों में से 4 लाख 18 हजार 36 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। वहीं, 1 लाख 3 हजार 540 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
पीटीईटी जयपुर जिला एवं संभाग समन्वयक एवं प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय जयपुर डॉ. अल्पना व्यास ने बताया कि जयपुर के 146 केन्द्रों पर आयोजित परीक्षा में 89 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई। जिले में पंजीकृत कुल 67 हजार 931 में से 60 हजार 443 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। वहीं, 7 हजार 448 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर पर प्रशासन द्वारा 11 फ्लाइंग टीमों का गठन किया गया था।