मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय आंधी-तूफान में जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलेगी 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि – बरसात व ओलावृष्टि से हुए नुकसान का कराया जा रहा है आकलन

Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में गत दिनों आंधी-तूफान, बरसात और ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। पीड़ितों की नियमानुसार हरसंभव सहायता की जाएगी। श्री गहलोत ने ईश्वर से इस आपदा में जान गंवाने वाले दिवंगतों की आत्मा की शांति, शोक संतप्त परिवारजनों को आघात सहन करने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी।