विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जिला गोपालन समिति की बैठक में जिले की गौशालाओं को अनुदान राशि जारी करने का अहम निर्णय लिया गया है। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 के द्वितीय चरण (नवम्बर 2022, दिसम्बर 2022, जनवरी 2023, फरवरी 2023, मार्च 2023) हेतु 95 गौशालाओं द्वारा आवेदन किया गया है। जिनमें से दिनांक 23 मई 2023 को जिला गोपालन समिति की बैठक के पश्चात दिनांक 26 मई 2023 को 89 गौशालाओं के 28 करोड़ 52 लाख 22 हजार रुपये के भुगतान की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है ।
उन्होंने बताया कि शेष 6 गौशालाओं में गौवंश की संख्या में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने के कारण अनुदान गोपालन विभाग द्वारा लम्बित है। विभाग द्वारा निर्देश प्राप्त होते ही इन गौशालाओं के भुगतान की कार्यवाही भी प्रारम्भ कर दी जायेगी।