पद्म पुरस्कार 2024 के लिए सरकार ने मांगे आवेदन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नई दिल्ली। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा दिए जाने वाले पदम पुरस्कारों के लिए नाम भेजने के लिए पात्र नागरिकों से 15 सितंबर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं । अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि पद्म पुरस्कारों के लिए सिफारिशें 15 सितंबर 2023 तक भेजी जानी है। उन्होंने बताया कि पद्म पुरस्कारों हेतु ऑनलाइन नामांकन एवं अभिशंषा के आवेदन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर किये जा सकते है । नामांकन एवं अभिशंषा केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार की जाएगी ।
उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग सार्वजनिक कार्य, नागरिक सेवा, व्यापार और उद्योग जैसे विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों के लिए उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता प्रदान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं ।