विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने एवं जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट का प्रदर्शन किया जा रहा है।
जिला कलक्ट्रेट के एकल खिड़की केन्द्र पर आयोजित ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रदर्शन का जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद आमजन से भी संवाद किया और कार्मिकों से प्रदर्शन की पूरी जानकारी ली।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता चौधरी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति केन्द्र पर पहुंच कर ईवीएम एवं वीवीपैट कार्यप्रणाली तथा मतदान प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी ले सकता है। इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति को अपने मतदान पहचान पत्र या मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है।