विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राज्य सरकार प्रदेश के धार्मिक स्थलों के संरक्षण तथा उनके विकास के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने अजमेर स्थित पुष्कर घाट के पुनरूद्धार एवं विभिन्न विकास कार्यों के लिए 80 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इसके लिए कला एवं संस्कृति विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने वर्ष 2023-24 के राज्य बजट में पुष्कर घाट का पुनरूद्धार एवं विकास कार्य करवाने की घोषणा की थी। इस घोषणा की क्रियान्विति के क्रम में यह स्वीकृति दी गई है।