महंगाई राहत कैम्प- कल्याणकारी योजनाओं से लोगों का जीवन हो रहा खुशहाल

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। महंगाई के दौर में निश्चित राहत की गारंटी देने वाले महंगाई राहत कैम्प में लाभान्वित परिवारों का आंकड़ा हर दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य सरकार की दस लोककल्याणकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन से लोगों का जीवन खुशहाल हो रहा है। भविष्य की चिंता में फिक्रमंद लोग जब योजनाओं का लाभ पाकर खिले हुए चेहरों के साथ अपने घरों को लौटते हैं तो इन कैम्पों के आयोजन की सार्थकता स्वतः ही सिद्ध हो जाती है। उनकी ख़ुशी उनके शब्दों में भी झलकती है।

नहनी देवी को मिला बुढ़ापे का सहारा-

दौसा जिले के बास बिवाई ग्राम निवासी नहनी देवी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऊपर से वृद्धावस्था जीवनयापन की चुनौतियों को और अधिक विकट बना देती है। उम्र के इस पड़ाव में बीमारियां भी लगी ही रहती हैं। ऐसे हालात में नहनी देवी राहत की उम्मीद लिए गांव में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में पहुंची। रजिस्ट्रेशन के बाद  उन्हें मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना,मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ प्राप्त हुआ। एक साथ 5 योजनाओं का लाभ पाकर नहनी देवी फूली नहीं समाई। बोली-“ सरकार की योजनाओं ने मेरा बुढ़ापा संवार दिया। हर महीने मुफ्त राशन और सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलने से आर्थिक सहारा मिलेगा। साथ ही 25 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा मिलने से महंगे इलाज की चिंता से भी मुक्ति मिल गई। आमजन के जीवन को सुगम बनाने के लिए चलाई गई योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को दिल से धन्यवाद।”

नरसी राम के परिवार को आर्थिक सम्बल-

           श्रीगंगानगर के  रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित महंगाई राहत शिविर में कैरी निवासी नरसी राम को मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना सहित सात योजनाओं का लाभ मिला। नरसी  राम ने बताया कि उसके परिवार की निश्चित आय का साधन नहीं है। जैसे तैसे पशुपालन कर परिवार का पेट पाल रहे है। मगर अब उन्हें मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 125 दिन के रोजगार की गारंटी मिल गई है, साथ ही मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में  दुधारू पशुओं के बीमा का लाभ भी मिल गया है। इंदिरा गांधी  गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रूपये में गैस सिलेंडर का लाभ मिलने से रसोई खर्च का भार  भी कम हो जायेगा ।

कंचन की दूर हुई चिंता-

भीलवाड़ा के कांवा खेड़ा निवासी कंचन देवी गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है। महंगाई के इस दौर में परिवार की आमदनी ऊंट के मुंह में जीरे के समान साबित हो रही है। महंगाई राहत कैम्प में पहुंचकर उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया और 6 जनकल्याणकारी योजनाओं के मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड प्राप्त किए। कंचनदेवी ने हर्षित स्वर में अपना अनुभव बताते हुए कहा कि उनका बहुत आसानी से एवं कम समय में पंजीकरण हुआ तथा कार्मिकों ने उन्हें सभी प्राप्त योजनाओं के अन्तर्गत मिलने वाले लाभों की पूरी जानकारी दी । कंचनदेवी ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा- ’’हर महीने मुफ्त राशन, मुफ्त 100 यूनिट तक बिजली, 500 रूपये में गैस सिलेंडर मिलने से हमारा आर्थिक बोझ कम होगा। साथ ही 125 दिन के रोजगार की गारंटी से आमदनी की चिंता और 25 लाख तक स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा मिलने से स्वास्थ्य की चिंता समाप्त हो गई। राज्य सरकार महंगाई राहत कैम्प आयोजित कर गरीबों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें पूर्ण करने का कार्य कर रही है।’’