विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। उच्च शिक्षा के लिए जयपुर के राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजकीय महाविद्यालय, जयपुर में सत्र 2023-24 के लिए स्नातक स्तर पर बीए/बीएससी/बीकॉम प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाईन प्रवेश कार्यक्रम के तहत 28 जून से 5 जुलाई 2023 तक प्रवेश फार्म भरे जाएंगें।
प्राचार्य डॉ. अल्पना व्यास ने बताया कि महाविद्यालय में गत 10 वर्षों से कला संकाय में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, भूगोल, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान एवं इतिहास विषय, बीएससी में गणित व जीव विज्ञान विषय एवं वाणिज्य संकाय संचालित है। महाविद्यालय द्वारा स्नातक स्तर पर आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 8 जुलाई है। अन्तिम वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 10 जुलाई को होगा।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथि 13 जुलाई है, तथा 14 जुलाई को प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन एवं प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटन किये जायेंगे। प्राचार्य डॉ. व्यास के अनुसार महाविद्यालय में स्नातक पार्ट प्रथम का शिक्षण कार्य 15 जुलाई से प्रारम्भ होगा तथा इस वर्ष स्नातकोत्तर स्तर पर एम.ए (भूगोल) विषय भी राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ किया जा रहा है।