सालासर में होंगे सीवर लाइन कार्य – मुख्यमंत्री ने दी 30 करोड़ रुपए की स्वीकृति

Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। चूरू के सालासर में सीवर लाइन के कार्य करवाए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 30 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति दी है। यह राशि राजस्थान शहरी विकास कोष से वहन की जाएगी।प्रस्ताव के अनुसार, 12.93 करोड़ रुपए की लागत से सीवर लाइन तथा 1.42 करोड़ रुपए की लागत से 0.27 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे। इससे सालासर में अपशिष्ट प्रबंधन संबंधी सुविधाएं विकसित होंगी तथा आमजन को सुगमता होगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की थी।