विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने केन्द्रीय कोयला मंत्रालय के सचिव श्री अमृत लाल मीना से मुलाकात कर केन्द्र और राज्य के बीच कोयला आपूर्ति और बिजली उत्पादन से संबंधित लंबित मुद्दो पर चर्चा की।नई दिल्ली के शास्त्री भवन में बुधवार को आयोजित बैठक में राजस्थान में आमजन तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कोयला आपूर्ति करने का आग्रह किया।