मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति विभागों में सृजित एकल पदों के कार्मिक भी होंगे पदोन्नत

File Photo

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राज्य के विभिन्न विभागों में सृजित एकल पदों पर कार्यरत कार्मिकों को भी अब पदोन्नति मिल सकेगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इन्हें पदोन्नति के अवसर देने संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। इससे अब एकाकी पदों वाले संवर्गाें में पदोन्नति वाले पद सृजित किए जाएंगे।

इस स्वीकृति से विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, वाहन चालक, कुक, वेटर, प्रयोगशाला परिचारक, तकनीशियन, हेल्पर, सर्वेयर, रिकॉर्ड कीपर, फैरोमेन, लिफ्टमैन, टेलीफोन ऑपरेटर, मशीनमेन, लाइब्रेरियन, सहायक लाइब्रेरियन, शिक्षा सहायक, इलेक्ट्रिशियन ग्रेड-2, शिक्षा सहायक, प्रयोगशाला सहायक, संयुक्त सलाहकार (वित्त), मैनेजर ग्रेड-2 सहित विभिन्न एकाकी पदों पर कार्यरत कार्मिक तीन पदोन्नतियां का लाभ ले सकेंगे।
श्री गहलोत के इस निर्णय से कार्मिकों को जीवनभर एक पद पर कार्यरत नहीं रहना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की गई थी।