सी.पी.ए. के राजस्‍थान चैप्‍टर की एक दिवसीय सेमिनार— राजस्‍थान विधानसभा के सांविधानिक पदधारकों की लोकतन्‍त्र सुदृढिकरण में भूमिका पर होगी सेमिनार— समारोह की मुख्‍य अतिथि होंगी भारत की राष्‍ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु — सी.पी.ए. का विशेष आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। कॉमनवेल्‍थ पार्लियामेन्‍ट एसोसिएशन के राजस्‍थान चैप्‍टर द्वारा शुक्रवार को सांय 06:00 बजे झालाना संस्‍थानिक क्षेत्र स्थित राजस्‍थान इन्‍टरनेशनल सेन्‍टर में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन होगा। ‘‘राजस्‍थान विधानसभा के सांविधानिक पदधारकों की लोकतन्‍त्र सुदृढिकरण में भूमिका’’ विषयक सेमिनार की मुख्‍य वक्‍ता एवं समारोह की मुख्‍य अतिथि भारत की राष्‍ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु होंगी। राज्‍यपाल श्री कलराज मिश्र, मुख्‍यमंत्री श्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता श्री राजेन्‍द्र राठौड भी सेमिनार को सम्‍बोधित करेंगे।

विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि सेमिनार का शुभारंभ राष्‍ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा दीप प्रज्‍ज्‍वलन कर किया जायेगा। समारोह में भारत की राष्‍ट्रपति को  पौधा भेंट कर उनका अभिवादन किया जायेगा।